इराक में लापता 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि

इराक के मौसुल में लापता हुए 40 भारतीयों में से 39 की मौत हो चुकी है| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद के साथ-साथ देश को यह जानकारी दी| विदेश मंत्री ने बताया कि 39 में से 38 भारतीयों के शवों के डीएनए सैंपल का मिलान हो गया है| विदेश मंत्री ने साफ कहा कि सरकार ने पुख़्ता जानकारी मिलने और ख़बर की पुष्टि करने के बाद ही यह जानकारी देश के साथ साझा की है| इन भारतीयों को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मारा है| सुषमा स्वराज ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इन भारतीयों का शव लाने के लिए इराक जाएंगे|

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राज्यसभा में जब बोलने के लिए खड़ी हुईं, तो उनके पास एक एक ऐसी ख़बर थी जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक के मोसुल में लापता हुए 40 भारतीयों में से 39 मारे गए हैं| इनमें से एक व्‍यक्ति हरजीत मसीह मुस्लिम बनकर आईएसआईएस के चंगुल से निकल भागा था, जबकि अन्य लोगों की आईएस ने हत्या कर दी| मारे गए 39 लोगों में से 38 शवों का डीएनए सैंपल मैच हो गया है| एक शव की डीएनए जांच चल रही है|

विदेश मंत्री के मुताबिक इराक में मारे गए 39 भारतीय पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे| खोद कर निकाले गए भारतीयों के शवों को एक विशेष विमान से भारत लाया जाएगा|

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *