राष्ट्रीय लोक अदालत में 5258 प्रकरण निराकृत
11 करोड़ 99 लाख रूपये के अवार्ड पारित
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 8 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एक साथ रीवा, मऊगंज, सिरमौर, त्योंथर एवं हनुमना में किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जे.के. वर्मा ने जिला न्यायालय परिसर रीवा में दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 5258 प्रकरण निराकृत किये गये तथा 11 करोड़ 99 लाख 32 हजार 547 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। लोक अदालत में चेक बाउंस के 78 प्रकरणों में एक करोड़ 36 लाख 15 हजार 228 रूपये की समझौता राशि का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार मोटर क्लेम के 80 प्रकरणों में एक करोड़ 54 लाख 83 हजार रूपये की समझौता राशि, सिविल के 58 प्रकरणों में 62 हजार 338 रूपये की समझौता राशि, विद्युत के 3198 प्रकरणों में पांच करोड़ 88 लाख रूपये की समझौता राशि, विद्युत प्रकरण प्रिलिटिगेशन के 886 प्रकरणों में 65 लाख 73 हजार रूपये की समझौता राशि, बैंक प्रिलिटिगेशन के 387 प्रकरणों में एक करोड़ 51 लाख 26 हजार 578 रूपये की समझौता राशि, जल कर के प्रिलिटिगेशन के 281 प्रकरणों में चार लाख 22 हजार रूपये तथा 159 अन्य प्रकरणों में 98 लाख 50 हजार चार सौ रूपये की समझौता राशि के अवार्ड पारित किये गये। इसी प्रकार पारिवारिक विवाद के 29 प्रकरण तथा 102 दाण्डिक प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय डॉ. सुभाष जैन, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश पांडव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.पी. सोनकर, प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री मो. शकील खान, तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौर, चतुर्थ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री राघवेंद्र भारद्वाज, पंचम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री श्रीपाल यादव, षष्ठम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री दिलीप गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती आरती शुक्ला, श्री अम्बुज पाण्डेय, सी.जे.एम. श्री हेमंत कुमार यादव, जिला रजिस्ट्रार श्री श्यामसुंदर झा, न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे, श्री संतोष बघेल, श्री कमलेश भरकुंदिया, श्री सुधीर निगवाल, श्री शशांक सिंह, श्री अनुपम तिवारी, सुश्री राखी साहू उपस्थित थीं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री बी.डी. द्विवेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा तथा डॉ. रमाशंकर द्विवेदी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।