खेल गतिविधियाँ छात्र के व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं – मंत्री श्री शुक्ल

उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 21वीं प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में जितना शिक्षा का महत्व है उतना ही खेल गतिविधियों का है। खेल गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं। छात्रों के व्यक्तित्व का विकास तभी होता है जब वह सभी गतिविधियों में सक्रिय होकर शामिल होता है।
मंत्री श्री शुक्ल ने विद्यालय में स्थित अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नन्द कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, डॉ संतोष अवधिया, हीरालाल तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह, प्रभाकर चतुर्वेदी सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थायें छात्रों के चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ श्रेष्ठ नागरिक गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 20 जिलों के छात्र-छात्रायें शामिल होने आये हैं। छात्रों को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हार-जीत को विनम्रता के साथ लेना चाहिये। जीतने वाले छात्र उत्साह एवं उल्लास से भर जायेंगे लेकिन हारने वाले छात्रों को हतोत्साहित नहीं होना है। वे हार को एक चुनौती के रूप में लें और पुन: कड़ी मेहनत करके अच्छी तैयारी करें ताकि दुबारा आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में उन्हें भी सफलता मिले।
उन्होंने कहा कि स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किया गया है। प्रयोग शाला में उपकरण एवं साधन उपलब्ध कराया गया है। अब छात्र सकारात्मक सोच के साथ नया अनुसंधान करें और श्रेष्ठ भारत निर्माण की दिशा में अमूल्य सहयोग दें यह उन्हें जीवन में नई दिशा देने के लिये प्रेरित करेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *