खनिज राजस्व की निर्धारित राशि की शत-प्रतिशत वसूली करें – कमिश्नर

खनिज राजस्व की निर्धारित राशि की शत-प्रतिशत वसूली करें – कमिश्नर
खनिजों के अवैध परिवहन तथा ओवर लोडिंग पर कार्यवाही करें – कमिश्नर

रीवा 13 सितम्बर 2024. कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने खनिज विभाग की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी खनिज अधिकारी निर्धारित खनिज राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली करें। संभागीय खनिज अधिकारी सभी जिलों के अधिकारियों को हर माह के लिए राजस्व की आनुपातिक राशि तय करके इसे प्राप्त करने का लक्ष्य दें। राजस्व प्राप्ति की हर माह जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी जिला खनिज अधिकारी खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। खनिज पदार्थों के ओवरलोड वाहनों को भी जब्त कर कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग को सौंपे। रीवा, सतना और सीधी तीनों जिलों में आनुपातिक लक्ष्य के अनुसार खनिज राजस्व की वसूली कम है। आगामी दो माह में आनुपातिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत वसूली कराएं। सभी स्वीकृत खदानों का सीमांकन कराकर सीमा चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाएं। स्वीकृत रकबे के बाहर उत्खनन पाए जाने पर संबंधित जिला खनिज अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि सभी खनिज अधिकारी जिले की खनिज संपदा, स्वीकृत खदानों, क्रेशर आदि की पूरी जानकारी रखें। बैठक में जिला खनिज अधिकारी रीवा ने बताया कि जिले के लिए कुल 70 करोड़ खनिज राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य है। अप्रैल से अगस्त माह तक 23.81 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। वर्ष के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी। खनिज अधिकारी सिंगरौली आरके राय ने बताया कि सिंगरौली के लिए 4370 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अप्रैल से अगस्त तक 1421.19 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जो आनुपातिक लक्ष्य का 94.7 प्रतिशत है। जिले में 36 रेत की खदानें मंजूर हैं। इनमें अक्टूबर माह से उत्खनन शुरू होगा। सीधी जिले में 50 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 14 करोड़ 90 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है। सतना जिले में 110 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 31.25 करोड़ की वसूली हुई है। बैठक में उपायुक्त डीएस सिंह तथा मैहर, सतना एवं सीधी के खनिज अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *