विश्व हिंदी सम्मेलन मे विदेश मंत्री ने किया पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन
मॉरिशस के पोर्ट लुईस में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
फिल्मों के माध्यम से ‘भारतीय संस्कृति के संरक्षण की झलक और संचार माध्यम और संस्कृति, प्रवासी संसार भाषा और संस्कृति, हिन्दी बाल साहित्य और भारतीय संस्कृति के विषयों पर परिचर्चा हुई।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की।दोनों नेताओं ने द्वपक्षीय संबंधों पर बातचीत की।
इस मौके पर हिन्दी का सॉफ्टवेयर विकसित करने पर चर्चा हुई।
प्रसिद्ध हिंदी गीतकार, पटकथा लेखक और कवि प्रसून जोशी और भारत और मॉरीशस के अन्य प्रतिष्ठित विद्वान इन सत्रों की अध्यक्षता कर रहे हैं।
Facebook Comments