जनसेवा अभियान को आमजनता के आनंद में वृद्धि और संतुष्टि का अभियान बनाएं – मुख्यमंत्री

रीवा 16 सितंबर 2022.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसेवा अभियान के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा अभियान को आमजनता के आनंद में वृद्धि और संतुष्टि का अभियान बनाएं। अभियान के दौरान 33 प्रमुख योजनाओं से पात्र हर हितग्राही को शत-प्रतिशत लाभान्वित करें। अभियान प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से आरंभ हो रहा है। इसका समापन 31 अक्टूबर को होगा। इस अभियान के दौरान जनसेवा पखवाड़ा भी आयोजित किया जा रहा है जिसका समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के लिए सभी जिलों में अच्छी तैयारियां की गई हैं। जनसेवा अभियान के प्रथम चरण में हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। हितग्राहियों का चयन करने वाले दल को योजनाओं की भलीभांति जानकारी दे दें। मौके पर ही पात्रता के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कराएं। पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर लें। इसे जनसेवा अभियान के पोर्टल पर अपलोड कर दें। अक्टूबर माह में जिला विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर आयोजन करके हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कराएं। पूरे अभियान की कलेक्टर सघनता से मॉनीटरिंग करें। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसकी मुनादी कराएं। पम्पलेट पोस्टर, होर्डिंग, सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे हर पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से हो रहा है। प्रधानमंत्री जी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश पधारकर प्रदेश को चीतों का उपहार दे रहे हैं। टाइगर स्टेट के साथ अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मूंग के उपार्जन तथा पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *