मुख्यमंत्री श्री चौहान आठों पहर जनता के कल्याण के लिए सक्रिय

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज कहा कि मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकासशील और विकसित राज्य बनने के बाद एक समृद्ध राज्य बनने की ओर अग्रसर हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज के प्रत्येक वर्ग से रिश्ता कायम किया है। वे रात-दिन, आठों पहर जनता के कल्याण की बात सोचते और उसे सक्रियता से अमल में लाते हैं। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र आज टीवी चैनल न्यूज 18 के कार्यक्रम सामर्थ्य का संबल में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ सभी को मिला है। इसी वजह से जनता, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपना समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद प्रदान कर रही है। सामर्थ्य का संबल कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *