विन्ध्य की रानी विन्ध्या ने किया पर्यटकों को रोमांचित
विन्ध्य की रानी विन्ध्या ने पर्यटकों को किया अचंभित
मुकुन्दपुर-रीवा जू-सफारी विश्व का ऐसा प्रथम केन्द्र होगा, जो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होगा। मुकुन्पुर स्थित टाइगर सफारी में अब बाघ-बाघिन उन्मुक्त होकर घूमते नजर आ रहे हैं। आज व्हाइट टाइगर सफारी में मुक्त वातावरण में विंध्य की रानी सफेद बाघिन विन्ध्या पर्यटको को आनन्द का अनुभव करवाती नजर आयी। शनिवार सुबह सफारी में वन्य-प्राणियों को देखने पहुँचा पर्यटकों का जत्था उस वक्त पूरी तरह रोमांचित हो गया, जब सफेद बाघिन विन्ध्या पर्यटकों से भरी बस के सामने सड़क पर आराम फरमाती नजर आयी।
उल्लेखनीय है कि सफेद बाघ-बाघिन को मुकुन्दपुर का प्राकृतिक वातावरण अनुकूल रहा है। जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी विश्व का ऐसा प्रथम केन्द्र होगा जहाँ जू, सफारी, रेस्क्यू केन्द्र तथा ब्रीडिंग सेन्टर एक ही स्थान पर होगा। यह वाईल्ड लाईफ का बेहतरीन समावेश होगा, जो विश्व में विंध्य की पहचान पुन: स्थापित करने में मददगार होगा।