श्री एम वेंकैया नायडू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

vaikaiya nayadu

आवास और शहरी गरीबी उपशमन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने प्रकाशन विभाग पर चर्चा के लिए आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

अपने उद्घाटन भाषण में श्री नायडू ने पिछले एक साल में मंत्रालय की पहल के बारे में समिति के सदस्यों को अवगत कराया। मंत्री जी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ध्यान कामकाज की प्रक्रियाओं को सरल बनाने और उसमें पारदर्शिता तथा जवाबदेही को बढ़ावा देना है। मंत्रालय ने सफलतापूर्वक और पारदर्शी रूप से द्वितीय चरण के मौजूदा 69 शहरों में 135 निजी एफएम रेडियो चैनलों के तीसरे चरण के पहले बैच की ई-नीलामी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

उन्होंने डिजिटल मीडिया और न्यू प्रिंट मीडिया की विज्ञापन नीति के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि विज्ञापनों को जारी करने में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में नई विज्ञापन नीति बनाई गई है। उन्होंने सदस्यों को मंत्रालय द्वारा सरकारी विज्ञापन में विषय वस्तु पर नियमन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति से भी अवगत कराया।

श्री नायडू ने उल्लेख करते हुए कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आगे बोलते हुए श्री नायडू ने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म सुविधा केन्द्र का कार्यालय खोला गया है। मंत्रालय ने इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में “सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल राज्य” नाम की एक विशेष श्रेणी के पुरस्कार को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि सिनेमेटोग्राफ अधिनियम / नियम के प्रावधानों के समग्र व्याख्या के लिए श्याम बेनेगल समिति की रिपोर्ट मंत्रालय के पास विचाराधीन है। महाराष्ट्र में मंत्रालय एनीमेशन, गेमिंग और वीएफएक्स के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय उत्कृष्ता केन्द्र (एनसीओई) की स्थापना की प्रक्रिया भी चल रही है। तेजी से उभरते हुए इस क्षेत्र में कुशल क्षमशक्ति प्रदान करने के लिए एक विश्व स्तरीय संस्था की स्थापना की जा रही है।

प्रसारण क्षेत्र में मंत्रालय की नई पहल के बारे में बताते हुए मंत्री जी ने कहा कि आम जनता तक प्रामाणिक सूचनाओं की पहुंच के लिए निजी एफएम रेडियो चैनलों को ऑल इंडिया रेडियो के समाचार प्रसारित करने की अनुमति दी गई है। ऑल इंडिया रेडियो ने भी पूरे विविध भारती का एफएम-करण पूरा कर लिया है।

आगे विस्तार से बताते हुए श्री नायडू ने कहा कि मंत्रालय रोजगार समाचार का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रकाशन की संभावना पर विचार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकाशन विभाग वैसे नायकों को जिन्हें पहले जगह नहीं मिल पाई थी, के योगदान के बारे में भी नई किताबें लाने पर विचार कर रहा है।

श्री नायडू ने भी प्रकाशन विभाग ने कई प्रायोजकों और हितधारकों से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत देश भर के स्कूलों और पुस्तकालयों में पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु संपर्क स्थापित कर रहा है। प्रकाशन विभाग के इस प्रयास से एक समृद्ध संग्रह हो जाएगा जिससे दूर-दूरदराज के गांवों में युवा पीढ़ी को भी किताबें उपलब्ध हो पायेंगी। समिति के सदस्यों ने भी प्रकाशन विभाग के इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे ज्यादा-ये-ज्यादा आम जन तक किताबें पहुंच पायेंगी और युवाओं का शिक्षा के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव ने प्रकाशन विभाग के कार्यकलापों और भविष्य की तैयारियों पर एक प्रस्तुति भी दी। समिति के सदस्यों को विशेष रूप से डिजिटलीकरण द्वारा महात्मा गांधी के कार्यों के 100 खंडों के ई-संस्करण के साथ ही ई-पहल से भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती वी स्त्यभामा, श्री मधुसूदन मिस्त्री, श्री विवेक गुप्ता, डॉ संजय जायसवाल, श्रीमती देव (मुन मुन सेन) वर्मा और श्री हरवंश भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *