सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का हुआ शुभारंभ

खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किये

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अन्तर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 का आज रीवा में खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुभारंभ करते हुए रीवा विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किये।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में स्थानीय मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए खनिज साधन, उद्योन नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, प्रवासी भारतीय विभाग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज से गरीब जनता की सबसे बड़ी मांग की पूर्ति हो रही है जब उसे सिर्फ 200 रूपये प्रतिमाह बिजली का बिल देना पड़ेगा। इसके साथ ही पुराने बिल भी माफ किये जा रहे हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि भारी भरकम बिजली के बिल की गरीब के भरने की हिम्मत नहीं थी इसी लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फ्लैट रेट पर 200 रूपये बिजली बिल प्रतिमाह निर्धारित किया है। इन पैसों की बचत से गरीब व्यक्ति अन्य कार्य कर सकेगा। उन्होंने संबल योजना को मील का पत्थर बताते हुए इससे मिलने वाले लाभ की चर्चा की व अपेक्षा की कि छूटे हुए लोग इसमें रजिस्ट्रेशन करायें। खनिज मंत्री ने कहा कि रीवा क्षेत्र में वितरण केन्द्रों में बिजली बिल माफी के शिविर लगाये जायेंगे वह स्वयं भी कुछ केन्द्रों में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह शिविर में पहुंचकर इस योजना का लाभ लें।
इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि किसान व गरीबों की हितैषी प्रदेश सरकार नित नयी योजना लागू कर उनके उत्थान की दिशा में प्रयत्नशील है। शासन स्तर से गरीबों के साथ हर वर्ग के लिये छोटी से बड़ी सुविधाएें व लाभ दिलायें जा रहे हैं। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता शहर बी.के. शुक्ला ने बताया कि शहर में 30 स्थानों में शिविर लगाकर बिजली बिल माफी के प्रकरण बनाये जा रहे हैं। आगामी दिनों में अन्य स्थानों में भी शिविर लगाकर यह अभियान चलता रहेगा। उन्होंने अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं से योजना का लाभ लेने की अपील की है।
बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र बांटे गये :- खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम में 200 उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र बांटे। विवेक जाटव के 36980 रू., गंगाराम के 1312 रूपये, रमाशंकर चतुर्वेदी के 20700 रूपये, कलावती साकेत के 40766 रूपये के बिल माफ कर उन्हें खनिज मंत्री ने प्रमाण पत्र सौंपे।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ :- कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को उपस्थित जन समुदाय ने सुना व देखा। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता के.एल. वर्मा, अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव सहित वार्ड पार्षद व विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *