प्रकाश चौराहा में स्वागत भवन के पीछे वाहन पार्किंग स्थल का उद्योग मंत्री ने लोकार्पण किया
खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज प्रकाश चौराहे के पास स्वागत भवन के पीछे वाहन पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया। उद्योग मंत्री ने लोकार्पण करते हुए कहा कि पार्किंग स्थल के लिये 25 हजार फीट की भूमि का चिन्हांकन किया गया है। पार्किंग स्थल को विकसित करने के लिए कांक्रीट एवं पेविंग से निर्माण किया जायेगा। वाल टू वाल फ्लेवर वाल बनेगी तथा नाली का निर्माण किया जायेगा। यह पार्किंग व्यवस्था आदर्श होगी यहां पर दो सौ बाइक एवं चार सौ चारपहिया वाहन व्यवस्थित रूप से पार्क किये जायेंगे। पार्किंग व्यवस्था विकसित हो जाने से व्यापारियों एवं नागरिकों को सुविधा मिलेगी तथा शहर में ट्रैफिक लोड कम होगा। यह व्यापार को बढ़ाने में मदद करेगा। वह शहर आर्दश होता है जहां पर पर्याप्त संख्या में दुकानें एवं पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ हो।
इस मौके पर महापौर ममता गुप्ता, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष सतीश सोनी, एडीशनल एसपी आशुतोष गुप्ता, कमलजीत सिंह डंग, शिवदत्त पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, राजेश पाण्डेय सहित व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ हो जाने से लक्ष्मी मार्केट, अपना बाजार, गांधी काम्पलेक्स, सुपर मार्केट, गंगा वाटिका, सब्जी मण्डी, रानीगंज, अस्पताल चौराहा, कला मंदिर, गल्ला मण्डी, कटरा आदि के नागरिकों को पार्किंग का लाभ प्राप्त होगा। सुव्यवस्थित रूप से पार्किंग के लिये नगर पालिक निगम के ठेकेदार द्वारा वाहन पार्क करवाया जायेगा और टोकन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रीवा शहर महानगर का रूप लेता जा रहा है। अत: आगे चलकर मल्टी लेवल पार्किंग की योजना बनाई जा रही है। इसी प्रकार फोर्ट रोड में पार्किंग स्थल विकसित करने हेतु केन्द्रीय सहकारी बैंक के जर्जर भवन को तोड़कर रिक्त स्थल को पार्किंग सुविधा से युक्त किया जायेगा।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि मंत्री श्री शुक्ल विकास के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने जन सुविधा के लिये पार्किंग स्थल ढूढ़ निकाला। रीवा का चहुंमुखी विकास हुआ है तथा यह निरन्तर विकसित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रकाश चौराहा में 25000 वर्गफीट क्षेत्र को समतल कर पार्किंग स्थल बनाया गया है।