उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने 2.63 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में 2.63 करोड़ लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी। इन सड़कों के बन जाने से यहां के रहवासियों का आवागमन सुगम हो जायेगा साथ ही कई सड़कों की कनेक्टिविटी भी बन जायेगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि शहर के नागरिकों को आज एक साथ कई सड़क, नालों और पुलियों की सौगात मिली है। इनका निर्माण डेढ़ माह में पूरा कराया जायेगा और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि रीवा का तेजी से विकास हुआ है। बाणसागर के बांध ने क्रान्ति लाने का काम किया है। शहर की आसपास की लगभग 80 सड़कों के निर्माण के लिये 35 करोड़ रूपये की लागत से टेण्डर किया गया है। रिंग रोड फेज दो के निर्माण के लिये भी कार्यवाही जारी है। बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए सिरमौर चौराहा की तरह समान तिराहे में भी फ्लाई ओवर का निर्माण 40 करोड़ रूपये की लागत से कराया जायेगा। रतहरा से चोरहटा तक 90 करोड़ रूपये की लागत से सड़क के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जायेगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों को मीठा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिए निगम को जल आवर्धन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि रीवा शहर की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीन लाई गयी है। जिससे नियमित रूप से शहर की सफाई संभव हो सकेगी।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि उद्योग मंत्री के नेतृत्व में रीवा को कई अनुपम सौगातें मिल चुकी है। रीवा सतत प्रगति और उन्नति के रास्ते को छू रहा है।