शहीद की पत्नी को उद्योग मंत्री ने आवास की रजिस्ट्री व अधिपत्य के कागजात सौंपे
शहीद श्री नारायण सोनकर की पत्नी श्रीमती सुनीता देवी सोनकर को आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शहर के चिरहुला कालोनी स्थित एचआईजी आवास की रजिस्ट्री एवं अधिपत्य के कागजात सौंपे। इस दौरान विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक सहित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारत माता की सेवा करते हुए नारायण सोनकर गत दिनों शहीद हो गये थे। जिनकी शहादत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके परिजनों को रीवा शहर में नवीन आवास प्रदाय करने की घोषाणा की गई थी। तदनुक्रम में शहीद की पत्नी सुनीता देवी सोनकर को आवास की रजिस्ट्री व अधिपत्य के कागजात सौंपे गये।
Facebook Comments