नवागत कलेक्टर मऊगंज श्री जैन ने संभाला पद्भार
नवागत कलेक्टर मऊगंज श्री जैन ने संभाला पद्भार
रीवा 20 मार्च 2025. मऊगंज जिले के नवागत कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री जैन 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। पद्भार ग्रहण करने के बाद श्री जैन ने अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक करके शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कानून और व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments