राजकपूर के परिजनों सहित फिल्म कलाकारों ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम के शुभारंभ अवसर पर भाग लेने रीवा पहुंचे राजकपूर के परिजनों सहित अन्य फिल्म कलाकारों ने आज महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण किया। इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गाइड की भूमिका निभाते हुए कलाकारों को सफेद बाघ के इतिहास व सफारी के निर्माण तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उद्योग मंत्री के साथ ई-रिक्शा में बैठकर कलाकारों ने सफारी का भ्रमण कर येलो टाइगर, भालू, हिरण आदि जानवरों का दीदार किया। उद्योग मंत्री ने रीवा की पहचान सफेद बाघ के इतिहास को बताते हुए इसके पुनर्वापसी के प्रयासों की जानकारी दी।
राजकपूर के बेटे रणधीर कपूर सहित उपस्थित कलाकारों ने व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघ देखे और इसे प्रकृति का नायाब तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि रीवा की पहचान सफेद बाघ से है, विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी का रीवा में होना जरूरी भी था, इसके लिए उद्योग मंत्री जी साधुवाद के पात्र हैं। राजकपूर के परिजनों ने व्हाइट टाइगर सफारी में बनी फोटो गैलरी व सफेद बाघ पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी तथा सफेद बाघ के बारे में वर्णित ब्राोशर का विमोचन किया। उद्योग मंत्री ने रीवा प्रवास पर आए कलाकारों को रीवा की प्रसिद्ध सुपाड़ी की कलाकृतियां भेंट की। इस अवसर पर अभिनेता प्रेम चोपड़ा, प्रेम किशन, श्रीमती उमा चोपड़ा सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे। सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता, कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी, जनप्रतिनिधिगण भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके बाद उद्योग मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचकर सभी कलाकारों को आत्मीय विदाई दी।