पीएम मोदी ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे रिकॉर्ड 500 दिन में बनकर तैयार हुआ है। 135 किलोमीटर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे में कुल 11,000 करोड़ रूपये की लागत आई है। करीब 50,000 मालवाहक वाहन जो कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों में जाने के लिए दिल्ली से होकर गुजरते है, उनका मार्ग अब बदल जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दिल्ली-एनसीआर में करीब 27 प्रतिशत प्रदूषण की कमी आएगी। सड़कों पर यातायात जाम से मिलेगी राहत। दिल्ली के कुंडली से हरियाणा के पलवल तक अब 4 घंटे के बजाए सिर्फ 72 मिनट जा सकेंगे लोग।
Facebook Comments