विकास की दौड़ में पीछे नही रहेगा सिंगरौली – मुख्यमंत्री श्री चौहान

असंगठित श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सिंगरौली को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंगरौली जिला विकास की दौड़ में पीछे नही रहने दिया जऐगा। सिंगरौली के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाऐगे। उन्होंने सिंगरौली को शानदार शहर के रूप में विकसित करने के लिए मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली जिले में गौड़ देवसर समूह जल प्रदाय योजना 490 करोड़ रूपये की लागत से बनवाई जाऐगी, इसी तरह बैढ़न समूह जल प्रदाय योजना का कार्य 1140 करोड़ की लागत से कराया जाऐगा। उन्होंने 25 करोड़ रूपये की लागत से सिंगरौली में 200 बिस्तरीय ट्रमा सह जिला चिकित्सालय का उन्नति करण कराने की घोषणा की। उन्होंने मुड़वानी डैम पर 2.44 करोड़ रूपये की लागत से पार्क निर्माण एवं स्थल सौंदर्यीकरण करने, जिलें के ग्राम खैडली, मझौली, छमरई, धौहनी, बिरदह आदि ग्रामों में 9.75 करोड़ रूपये लागत से मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना बनवाने की घोषणा की। उन्हानें बीछी सोन नदी पर तहसील चितरंगी अंतर्गत पुल निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि सिंगरौली में हवाई पट्टी भी बनवाई जाऐगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सिंगरौली के बैढ़न जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत आयोजित असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने 20 करोड़ 20 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण, एवं 70 करोड़ 28 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत सभी वर्ग के गरीब हितग्राहियो को सम्मलित किया गया है इसमें शामिल होने के लिए हितग्राही को एक सादा आवेदन भरकर देना होगा जिसमें हितग्राही को यह उल्लेख करना होगा कि वह आयकर दाता नही है, वह सरकारी नौकरी मे नही है,एवं उसके पास 2.50 एकड़ से अधिक जमीन नही है। हितग्राही के आवेदन की कोई भी जाच नही कराई जाऐगी और उसे इस योजना में शामिल कर लिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश में 1 अप्रैल 2018 से लागू कर दी गई है उन्होंने इस योजना के तहत किए गए गरीबो को लिए विभन्न प्रावधानो एवं योजना के क्रियान्वयन करने की जानकारी से अवगत कराया। उन्होने कहा कि योजना का क्रियान्वयन अच्छे ढंग से हो सके इसके लिए ग्राम पंचायतों में पांच पांच लोगों की समित बनाई जाऐगी। उन्होंने कहां कि इस योजना के तहत प्रदेश में हर गरीब को रहने के लिए जमीन के पट्टे प्रदान किए जाऐगे इसके लिए कानून बनाकर प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 4 सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्के माकान बनवाकर दिए जाएगे उन्होने कहां कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में शामिल किए गए प्रत्येक गरीब को 1 रूपये प्रति किलो की दर से गेहूं, चावल,एव नमक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिको के विद्यार्थियों को कक्षा 1 से उच्च शिक्षा तक के लिए प्रवेश लेने पर शासन द्वारा फीस भरने का प्रावधान किया गया है उन्होने कहां कि योजना के तहत प्रसूति महिला द्वारा बेटा बेटी को जन्म दिए जाने के बाद उसके खाते में 12 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाऐगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को अब प्रति माह बिजली बिल के रूप में केवल 200 रूपये ही देना होगा। उन्होने कहां कि इस योजना के तहत जन्म से लेकर मृत्यु उपरान्त तक लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

असंगठित श्रमिक सम्मेलन में 1 लाख से अधिक श्रमिकों का परिचय पत्र वितरण किया गया। 9 सौ महिलाओं को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत लाभान्वित किया गया इसी तरह वनाधिकार अंतर्गत 485 एवं दखल रहित वास स्थान आवादी के मद की भूमियों में 3564 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना अंतर्गम ग्रम मेंढ़ौली के दो किसानों फुजवत प्रसाद पाण्डेय एवं मंशा राम बैस, को लगभग 1 लाख 74 हजार से अधिक राशि का ब्याज माफी का प्रमाण पत्र दिया गया। देवसर विकास खण्ड के 45 स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 35 लाख एवं चितरंगी विकास खण्ड के 91 स्वसहायता समूह के 2 करोड़ 73 लाख का बैक क्रेडिट लिंकेज के चेक महिलाओं को प्रदान किए गए। नगर पालिक निगम सिंगरौली में संचालित डे राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन अंतर्गत गठित 5 महिला स्वसहायता समूहो को आवर्ती निधि राशि रूपये 50 हजार प्रदान की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलें की 101 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त किए जाने की घोषणा की। स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पाद का गिफ्ट माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य अतिथियों भेट किया गया।
सांसद रीति पाठक, विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, विधायक देवसर राजेन्द्र मेंश्राम, ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का जिलें का विकास करने के लिए आभार व्यक्त किया।
सीधी जिलें के हितग्राहियो को किया लाभान्वित – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिलें से आए हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत हितलाभ से लाभान्वित किया। श्री चौहान ने ग्राम ठाड़ीपाथर के वंशबहादुर सिंह की मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिश पत्नी मनराजुआ सिंह, को असंगठित मजदूर योजना अंतर्गत 4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत आदेश प्रदान किया। इसके साथ ही ग्राम गोतरा जनपद पंचायत कुसमी से आए हितग्राहियों को असंगठित मजदूर पंजीयन प्रमाण पत्र एवं भू अधिकार पट्टा वितरण किया गया।
इनकी रही उपस्थिति – उद्योग मंत्री एवं जिलें के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला,सांसद रीति पाठक, विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम,विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, मध्यप्रदेश शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुल्लतान सिंह शेखावत, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक,नगर निगम के अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, प्रधिकारण के अध्यक्ष बीरेन्द्र मिश्रा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवेन्द बहादुर सिंह, दिलीप साह,नगर निगम के पार्षद देवश पाण्डेय, संजीव अग्रवाल, डीएन शुक्ला, समाजसेवी शीर्ष कांत देव सिंह, गिरीश द्विवेदी, रामसुमिरन गुप्ता,रामनिवास साह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राधा सिंह, देवेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, प्यारेलाल चतुर्वेदी, सहित कलेक्टर सिंगरौली अनुराग चौधरी, कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली विनीत जैन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋजु बफना, एसडीए ऋतुराज, विकास नगर निगम के आयुक्त शिवेन्द सिंह, एसडीएम विकास सिंह,राजेश शुक्ला, एसपी मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, जिला के अधिकारी, एवं बड़ी संख्या में हितग्रही उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *