सीमांकन के विवादित प्रकरण अब राजस्व मण्डल नहीं भेजे जाएंगे, अब कलेक्टर करेंगे निराकरण
प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग एवं व्यापार एवं शहडोल जिल के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सीमांकन के प्रकरणों का शहडोल जिले में त्वरित निराकराण सुनिश्चित कराने के लिये निर्देश दिये हैं कि सीमांकन के विवादित प्रकरण अब राजस्व मंडल ग्वालियर नहीं भेजे जाएंगें। सीमांकन से असंतुष्ट किसान अब कलेक्टर को सादे कागज पर आवेदन करेंगें। कलेक्टर शहडोल सीमांकन के ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करायेंगें। प्रभारी मंत्री का कहना था कि भूमि के सीमांकन के लिये राजस्व निरीक्षक अधिकृत हैं, कई बार राजस्व निरीक्षक के सीमांकन से सहमत नहीं होकर किसानों को राजस्व मंडल ग्वालियर में आवेदन करना पड़ता था जिससे किसानों को काफी परेशानी होती थी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि अब राजस्व निरीक्षक के सीमांकन से किसान को असंतुष्टि होने पर वे कलेक्टर को सादे कागज पर आवेदन कर सकेंगें जिसका निराकरण कलेक्टर प्राथमिकता के साथ करायेंगें।