मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना मे मेडीकल कालेज के लिये दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना मे मेडीकल कालेज खोले जाने की स्वीकृति पर सतना जिले के जनप्रतिनिधियो एवं सम्पूर्ण जिले के नागरिको को बधाई और शुभकामनाए दी है। उन्होने शनिवार को भोपाल से सीधी जाते समय सतना हवाई पट्टी पर पत्रकारो से मुलाकात मे कहा कि सतना जिले की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हुई है। सतना मे इसके पहले पी.पी.पी. मोड पर मेडीकल कालेज खोलने के प्रयास किये गये थे किन्तु किन्ही कारणो से सफल नही हुये। लेकिन अब राज्य सरकार और केन्द्रसरकार के प्रयासो से सतना मे शासकीय मेडीकल कालेज खोला जायेगा। उन्होने कहा कि सतना मे मेडीकल कालेज खुलने से ना केवल सतना बल्कि आसपास के अन्य जिलो को भी इसका लाभ मिलेगा।
न्यायालय के त्वरित फैसले की सराहना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर मे राजबाडा क्षेत्र मे 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को जिला कोर्ट ने दोषी मानकर रिकार्ड समय मे फांसी की सजा सुनाये जाने के फैसले की सराहना भी की। उन्होने कहा कि माननीय न्यायालय ने मात्र 23 दिनो मे त्वरित सुनवाई कर रिकार्ड समय मे फैसला दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह फैसला एक नजीर है। मानवाधिकार मानव के लिये होता है यह दरिंदो और राक्षसो के लिये नही है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने पिछले साल 2017 मे 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियो के साथ दुष्कर्म करने वाले नरपिशाचो के लिये फांसी की सजा देने का विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया था।