सौभाग्य योजना के अंतर्गत हर घर तक रोशनी पहुँचाएं-प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सौभाग्य योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर बिजली विहीन सभी घरों तक रोशनी पहुँचाएं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सौभाग्य योजना ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिये भी यह योजना संचालित की जा रही है। विद्युत विभाग के जो अधिकारी इस योजना के संबंध में नागरिकों को गलत जानकारी दे रहे हैं तथा उनके कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि नागरिकों को सौभाग्य योजना के संबंध में समुचित जानकारी मुहैया कराई जाये तथा इस योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलाना सुनिश्चित किया जाये। प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत श्यामडीह एवं भाटाकछार ग्राम पंचायत के लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला आज जिला योजना समिति की बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने शहडोल नगर मे कार्ययोजना के तहत 9 ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण की व्यवस्था को तत्काल सुचारू बनाने तथा धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में विद्युतीकरण के कार्य को गतिदेने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के चंद्रौल और मुर्गा गांव में विगत एक वर्ष बिजली नहीं होने की शिकायत मिलने तथा सहायक यंत्री विद्युत मंडल द्वारा लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करने के कारण प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र के सहायक यंत्री को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण और नगर क्षेत्रों के लोगों को समुचित बिजली मुहैया कराना विद्युत विभाग की जबाबदेही हैं इस कार्य में किसी भी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि कोई जानबूझकर गतिरोध उत्पन्न करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में ब्यौहारी में शव विच्छेदन गृह बनाने, बनसुकली पीएससी की जांच कराने, बाणसागर परियोजना चिकित्सालय में निःशुल्क दवा मुहैया कराने, नौढ़िया मॉडल स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले नाले में पुलिया बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर श्री नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप सिंह उइके अन्य सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *