मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

27,515 विद्यार्थियों की 54 करोड़ 62 लाख रूपये फीस का भुगतान

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में विभिन्न कोर्स के 27 हजार 515 विद्यार्थियों की 54 करोड़ 62 लाख 67 हजार 73 रूपये की फीस का भुगतान तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किया जा चुका है। कुल आवेदन 27 हजार 575 आवेदन स्वीकृत हुए हैं।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने जानकारी दी है कि योजना में आईआईएम के 2 विद्यार्थियों की फीस 8 लाख रूपये, तकनीकी शिक्षा के 288 विद्यार्थियों की एक करोड़ 57 लाख 27 हजार 199, मध्यप्रदेश स्थित आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर, एनआईएफटी, एसपीए के 32 विद्यार्थियों की 40 लाख 73 हजार 200, मध्यप्रदेश के बाहर के इन्हीं संस्थाओं के 178 विद्यार्थियों की एक करोड़ 20 लाख 80 हजार 557, क्लेट के 29 विद्यार्थियों की 40 लाख 73 हजार 200, जेईई रैंक के आधार पर मध्यप्रदेश के बाहर के प्रायवेट कॉलेजों के 28 विद्यार्थियों की 38 लाख 51 हजार 802, नीट द्वारा चयनित मेडिकल के 631 विद्यार्थियों की 38 करोड़ 63 लाख 2 हजार, उच्च शिक्षा के 26005 विद्यार्थियों की 10 करोड़ 4 लाख 8 हजार 501 रूपये और अन्य विषयों के 322 विद्यार्थियों की एक करोड़ 85 लाख 75 हजार 414 रूपये की फीस जमा करवायी गयी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *