फिलीस्तीन-इजरायल सीमा पर गोलीबारी, 9 की मौत

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ने के बीच शुक्रवार को हिंसा भड़कने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है| इस घटना में 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं|

ये घटना फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ इजराइली सुरक्षाबलों की झड़प के दौरान हुई| इजराइली सेना के मुताबिक लगभग 20,000 फिलिस्तीनी हमास द्वारा आयोजित ‘मार्च ऑफ रिटर्न’ में हिस्सा ले रहे थे और इजरायल से शरणार्थियों की वापसी की मांग कर रहे थे| इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरों, जलते टायरों और फायर बम से हमला किया|प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले इजराइली सेना ने रबर की गोलियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया| लेकिन प्रदर्शन के हिंसक रूप अख्तियार करने के कारण इजराइली सेना को गोलियां चलानी पड़ीं| प्रदर्शन को देखते हुए इजरायल ने सीमा पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए हैं|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *