अमेरिका करेगा पाकिस्तान की वित्तीय मदद बंद

पाकिस्तान के अब तक के सबसे बड़े वित्तीय मददगार अमेरिका ने ही पाकिस्तान की कलई खोल कर रख दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर आंतक की राजनीति करने का आरोप लगाया और आगे वित्तीय मदद बंद करने की बात कही है। अमेरिका ने आंतक के खिलाफ पाकिस्तान को मदद करने की सख्त हिदायत दी है।

नए साल के पहले दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए उस पर शिकंजा कसने के संकेत दे दिए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने 2018 के अपने पहले ट्वीट में  पाकिस्तान की आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति पर करारा हमला बोलते हुए पाकिस्‍तान की सहायता राशि रोकने का एलान किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है। लेकिन बदले में हमारे नेताओं को समझते हुए उन्होंने हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे अब और नहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *