महिला आईटीआई रीवा अपनी गतिविधियों से बनी आदर्श

महिला आईटीआई, रीवा अपनी प्रभावी एवं उत्कृष्ट गतिविधियों से आदर्श आईटीआई के रूप में विकसित हुई है। यहाँ पर पढ़ाई के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियों के साथ ही स्वस्थ रहने के लिये योग एवं प्राणायाम भी करवाये जा रहे हैं। आईटीआई परिसर में किये गये पौध-रोपण से जहाँ पर्यावरण में सुधार हुआ है, वहीं परिसर की सुंदरता भी बढ़ी है।

आईटीआई में खेलकूद की गतिविधियों के साथ ही महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। आईटीआई भवन की दीवारों पर यातायात चिन्हों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे छात्राएँ यातायात के चिन्हों से अवगत हो सकें। छात्राएँ स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने तथा प्रशिक्षण में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से प्राचार्य श्री बाल्मीक शर्मा खुद पर्सनाल्टी डेव्हलपमेंट की कक्षाएँ लेते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *