बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायें – उद्योग मंत्री

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज निर्माणाधीन बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि वन्य विहार को हरा भरा व सुरम्य बनाया जायेगा तथा अधूरे निर्माण कार्य पूरे कराते हुये लोकार्पण मई माह में किये जाने का प्रस्ताव है। इस दौरान कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में बनाये जा रहे दो पशु शेड एवं एक भूसा शेड के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने वहां स्थापित सोलर पम्प को व्यवस्थित किये जाने तथा पशुओं के पानी पीने के लिए हौज निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन्य विहार को हरा भरा बनाने के लिये पौध रोपण कराया जाय ताकि गायों को छायादार वृक्षों का आश्रय मिल सके। उद्योग मंत्री ने गौवंश वन्य विहार से लगे राजस्व एवं वन भूमि का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिये कि चारागाह विकास सहित पौध रोपण के कार्य भी कराये जायं। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य विहार से चारा चरने के लिए वन एवं राजस्व भूमि में जाने वाली गायें किसी की भी निजी फसल को किसी भी हालत में क्षति न पहुंचायें इस बात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने वन्य विहार से लगे क्षेत्र में पानी की सुगमता के लिये आसपास के नालों में स्टाप डैम बनाये जाने हेतु परीक्षण किये जाने की भी बात कही। इस अवसर पर वन मण्डालाधिकारी बिपिन पटेल, उप संचालक पशुपालन बी बी एस चौहान, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री गहरवार, उपाध्यक्ष जिला गौ संवद्र्धन बोर्ड राजेश पाण्डेय, श्री देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क सहित वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *