उद्दोग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया।

बेटियों की शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी – उद्योग मंत्री श्री शुक्ल

कन्या महाविद्यालय में कला संकाय एवं पुस्तकालय भवन का उद्योग मंत्री ने किया लोकार्पण

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कन्या महाविद्यालय रीवा में लगभग 3 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित कला संकाय एवं पुस्तकालय भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। मंत्री श्री शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में लगातार अधोसंरचना के कार्य किये जा रहे हैं। आज इस भवन का लोकार्पण किया गया है। आने वाले समय में और भी इसी तरह निर्माणाधीन भवनों के पूरा हो जाने पर उनका भी लोकार्पण किया जायेगा। इससे इस महाविद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्नेह हमेशा ही बेटियों के साथ रहा है।  वह महाविद्यालय में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में आये थे। तब उन्होंने महाविद्यालय की मांग के अनुरूप इसके विकास के लिये कई घोषणाएं की थी। उन घोषणाओं पर अमल करते हुए तेज गति से काम जारी है। आने वाले समय में कन्या महाविद्यालय एक आदर्श महाविद्यालय के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि इस नव निर्मित भवन में फर्नीचर और कम्प्यूटर की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। इस हेतु उन्होंने संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। महाविद्यालय में एनसीसी भवन की मांग को भी उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *