कमिश्नर ने विप्र सेवा संघ से प्राप्त स्ट्रेचर हास्पिटल को प्रदान किए

रीवा 22 नवम्बर 2021. संजय गांधी हास्पिटल में उपचार सेवाओं को बेहतर करने के लिए समाज जागरूक नागरिक निरंतर सहयोग कर रहे हैं। इस क्रम में विप्र सेवा संघ ने 10 स्ट्रेचर संजय गांधी हास्पिटल को प्रदान किए। कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संस्था से प्राप्त स्ट्रेचर हास्पिटल को प्रदान किए। इस अवसर पर कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि संजय गांधी हास्पिटल पूरे विन्ध्य क्षेत्र में उपचार सुविधाओं का बड़ा केन्द्र है। इसे व्यवस्थित रखने तथा उपचार सेवाओं को बेहतर करने के लिए समाज की भागीदारी आवश्यक है। विप्र सेवा संघ तथा श्रीमती सुनीता भार्गव ने हास्पिटल को 10 स्टेचर प्रदान कर सराहनीय योगदान दिया है। इस तरह के प्रयास अन्य लोगों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि रीवा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में लोगों का सदैव सहयोग मिला है। कोरोना संकटकाल में कई सामाजिक संगठनों तथा समाजसेवियों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया। विप्र सेवा संघ तथा सुनीता भार्गव जी ने 10 स्ट्रेचर देकर सराहनीय पहल की है। रीवा में अच्छे कार्य में सहयोग करने वालो की कमी नहीं है। अगले 10 दिनों में जन सहयोग से संजय गांधी हास्पिटल में 200 स्ट्रेचर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। शासन स्तर से हास्पिटल में अच्छी मशीनें और अच्छे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही हैं तथा अन्य छोटी-मोटी सुविधाएं समाज की भागीदारी से की जाएं। तभी हास्पिटल की व्यवस्थाएं सर्वश्रेष्ठ बनेंगी। कार्यक्रम में विप्र सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. राजीव शुक्ला ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संजय गांधी हास्पिटल को वाटर कूलर भी उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, आरती तिवारी तथा विप्र सेवा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *