उद्दोग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने विजन टेस्ट मशीन का लोकार्पण किया।

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर में लायंस नेत्र चिकित्सालय में बच्चों की आंख की जांच के लिए विजन टेस्ट मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि विजन टेस्ट मशीन मध्यप्रदेश में लगने वाली पहली और भारत की पच्चीसवीं मशीन है। यह बच्चों की आखों के इलाज के लिए उपयोगी है। ये बच्चे ही हमारी आगे आने वाली पीढ़ी हैं। इसलिये ऐसे बच्चे जिन्हें नेत्र संबंधी समस्यांएं हैं उनकी जांच इस मशीन के माध्यम से की जायेगी और उन्हें दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लायंस नेत्र चिकित्सालय में आखों के सफलतापूर्वक आपरेशन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की मशीनों को स्थापित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि चिकित्सालय पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पण भाव से लगा हुआ है। कार्यक्रम में सुदामा प्रसाद सचदेव ने लायंस नेत्र चिकित्सालय को 5100 रूपये की राशि दान की। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, अध्यक्ष लायंस नेत्र चिकित्सालय डॉ ए.के. तिवारी, हरमीत सिंह, ए. के. खान सहित चिकित्सालय के स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *