सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विकास नीति अन्तर्गत स्थापित इकाई का उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

उद्योग स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रारंभ सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विकास नीति के तहत उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस  26  जनवरी को उमरी तहसील हुजूर में स्थापित सुभाष इन्डस्ट्रीज राइस मिल का शुभारंभ किया। इलाहाबाद बैंक मेन ब्रांच द्वारा पोषित 4 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत से स्थापित हुई राइस मिल में 8 टन प्रतिघण्टे की क्षमता रहेगी।
इस अवसर पर अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शासन द्वारा उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने एवं युवाओं सहित अन्य उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु अनेक लाभप्रद योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिनमें बैंक ऋण सहित मंडी टैक्स व बिजली में भी सब्सिडी दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि रीवा एवं विन्ध्य में उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा ताकि यहां के युवा नौकरी न मांगकर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें।
जबलपुर से सिंगरौली कारीडोर में अनेक उद्योग स्थापित होंगे तथा उद्यमियों को औद्योगिक केन्द्र विकास निगम सहित अन्य माध्यमों से इन्डस्ट्रियल क्षेत्र का विकास कर उद्योग स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि सुभाष इन्डस्ट्रीज के प्रोप्राइटर शशी चड्डा, शक्ति एवं शिवम चड्डा ने शासन की योजना का लाभ लेकर उद्योग स्थापित किया है। जिसमें वह 70 से 80 लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने उनके उद्यम की सफलता के लिये शुभकामनाएँ भी दी।
कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, श्रुतसेन सिंह तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग यू.बी. तिवारी, संतोष पाण्डेय, प्रशांत जैन, जेपीएस तिवारी सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व स्थानीय जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *