मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर के महत्वपूर्ण अंग – राजेन्द्र शुक्ल

म.प्र. संस्कृति एवं कला परिषद भोपाल तथा स्थानीय प्रशासन सतना के सहयोग से रामपुर बघेलान तहसील के रामवन में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित पॉच दिवसीय मेले में बसंतोत्सव की तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का समापन बुधवार को प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया। बसंतोत्सव के समापन संध्या के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह, मानस संघ के संरक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, विजय नारायण त्रिपाठी ,गौ संर्वद्धन बोर्ड अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, एस.डी.एम. कमलेश पुरी, तहसीलदार आर.एन.खरे, सी.ई.ओ. वेदमणि मिश्रा, सत्यभान सिंह, पूर्व अध्यक्ष जनपद बाबूलाल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, आंनद तिवारी, तेजबलि शुक्ला भी उपस्थित थे।
बसंत उत्सव की समापन संध्या का शुभारंभ करते हुये प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही रामवन के मेले और यहां आयोजित होने वाले बसंत उत्सव का लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर के अभिन्न अंग है। बसंत पंचमी मेले के आयोजन ने 10 वर्ष पूर्व से भव्य स्वरूप लिया। उन्होने कहा कि रामवन में हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित है। वर्तमान में रामवन क्षेत्र का विकास हुआ है। जिले में व्हाईट टाईगर सफारी भी स्थापित है। भगवान श्रीराम की कृपा से जिले मे वाणसागर एवं सोन नदी का पानी पहुँच रहा है। बसंतोत्सव ऋतुओ का राजा है। बसंत पर्व पर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है जो हमे बुद्धि एवं वाणी प्रदान करती है। बसंत ऋतु के बाद ऋतुओ मे परिवर्तन आता है। बसंत के मौसम मे खेत हरे भरे हो जाते है। जिससे हम लोग खुशी मनाते है। बसंतोत्सव पर्व से सभी जुडे एवं भाईचारे से त्यौहार मनाये। भारत त्यौहारो का देश है सभी भारतीय पर्वो से जुडे। आने वाली पीढी बसंत उत्सव से जुडे इसका इतिहास जाने एवं बसंत पर्व उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। विन्ध्य क्षेत्र में दो पर्व बडे उत्साहपूर्वक मनाये जाते है जिसमे रीवा मे विन्ध्योत्सव एवं रामवन मे बसंतोत्सव पर्व शामिल है। जिले के लोग इस गौरवशाली परम्परा एवं इतिहास से जुडे ताकि नई पीढी संस्कारवान बनें एवं प्रदेश के विकास मे सहयोग करे।
बसंतोत्सव की समापन संध्या मे अभयराज सागर ने अपनी प्रस्तुति बिरहा गीत से प्रारंभ करते हुये राम वनवास एवं केवट प्रसंग से समापन किया। इसी प्रकार सुश्री सपना नामदेव ने रामकथा नृत्यनाटिका, घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को अखण्ड प्रताप सिंह, बाबूलाल सिंह, एस.डी.एम. कमलेश पुरी ने भी संबोधित किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *