विद्युत वितरण कम्पनी ने मेला क्षेत्र में 156 किलोमीटर लाइन चार्ज की

IMG_8909

उज्जैन में अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ के लिये सिंहस्थ मेला क्षेत्र में विद्युत वितरण कम्पनी ने 156 किलोमीटर लम्बाई में विद्युत लाइन चार्ज कर दी है। इसमें से निम्न-दाब लाइन का 105 किलोमीटर हिस्सा और उच्च-दाब लाइन का 51 किलोमीटर हिस्सा चार्ज कर दिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र में कुल 290 किलोमीटर लम्बी विद्युत लाइन बिछायी गयी है।

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में उच्च-दाब लाइन के 1700 बिजली खम्बे लगने हैं। इनमें से 1500 खम्बे लगा दिये गये हैं। मेला क्षेत्र में 300 ट्रांसफार्मर के लिये संरचनाएँ तैयार कर दी गयी हैं। मेला क्षेत्र में 100 ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिये गये हैं। विद्युत कम्पनी मेला क्षेत्र में 400 ट्रांसफार्मर और लगायेगी। मंगलनाथ क्षेत्र में उज्जैन नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट फिक्सर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। बिजली की सुचारु व्यवस्था के लिये मेला क्षेत्र में 150 कार्मिक को वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध करवायी जायेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *