चित्रकूट विधानसभा के मतदान दल पहुंचे क्षेत्र मे

257 मतदान दलो को दी गई वोटिंग मशीन सहित विभिन्न सामग्रियां

विधानसभा उप निर्वाचन चित्रकूट 2017 हेतु चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो को बुधवार 8 नवम्बर को मतदान केन्द्रो के लिये सामग्री देकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अश्विनी कुमार पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर रिटर्निग आफीसर चित्रकूट ए.पी.द्विवेदी सामग्री वितरण प्रभारी एस.डी.एम. के.के.पाठक सहायक रिटर्निग आफीसर सुधाकर सिंह की उपस्थिति में विधानसभा चित्रकूट के सामग्री वितरण काउन्टर मे नियुक्ति आदेश ग्रीन पेपर सील स्पेशल टैग स्टेप सील एड्रेस टैग बी.यू. एवं सी.यू. तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी प्रारूप 7 क निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति सुभिन्नक चिन्ह की सील इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व्ही.व्ही.पी.ए.टी. मशीन कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलिट यूनिट और निविदत्त मतपत्रो के वितरण के साथ मतदान दल के लिये सामग्री प्रारूप लिफाफे और अन्य सामग्री का थैला वितरित किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर निर्धारित वाहनो में बैठकर संबंधित मतदान केन्द्रो के लिये रवाना हुये। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के 257 मतदान दलो को मतदान सामग्री का वितरण शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक सतना से बुधवार को किया गया। सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रो पर सकुशल पहुंच चुके है। मतदान दलो के मतदान केन्द्रो में पहुंचने की सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। मतदान दलो के लिये रिजर्व मतदान कर्मियो की जनपद पंचायत मझगवां स्थित कन्ट्रोल रूम में तैनाती की गई है। इसके साथ ही आकस्मिक आवश्यकता के लिये बस और जीप वाहन भी अतिरिक्त रूप से मझगवां कन्ट्रोल रूम में तैनात रहेगें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *