चेन्नई में तेज़ बारिश से हाल बेहाल

तमिलनाडु में चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।

चेन्नई में गुरुवार रातभर हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार दिन में कुछ राहत मिली थी, लेकिन शाम होते-होते फिर से भारी बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश ने चेन्नई के मयलापुर, फोरशोर एस्टेट और तांब्रम, क्रोमपेट और पल्लवरम के दक्षिणी उपनगरों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। 27 अक्टूबर से आए पूर्वोत्तर मॉनसून के बाद से अब तक 74 फीसदी बारिश हो चुकी है।
अब तक 554.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि बीते कई सालों से सालाना 750 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज की जाती रही है। मौसम विभाग के अनुसार मात्र आठ दिनों में ही राज्य में मॉनसून की एक-चौथाई बारिश पड़ चुकी है।
चेन्नई के कलेक्टर ने राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं प्राइवेट कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का विकल्प देने को कहा गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *