एशियन तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कु. मुस्कान किरार

बांग्लादेश के ढाका में 24 नवम्बर से 1 दिसम्बर, 2017 तक होने जा रही 20वीं एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान किरार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। हरियाणा के सोनीपत शहर में 28 एवं 29 अक्टूबर को हुई इस चयन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान किरार ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों में तृषा देव, बी. ज्योति सुरेखा एवं प्रवीणा रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड से है जबकि मुस्कान किरार मध्यप्रदेश राज्य तीरन्दाजी अकादमी की खिलाड़ी हैं। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों में मुस्कान किरार सबसे कम उम्र की तीरन्दाज हैं। इससे पूर्व मुस्कान किरार ने चाइनीज ताइपे में आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वह भुवनेश्वर में आयोजित सब जूनियर नेशनल में चैम्पियन रही हैं। विगत वर्ष ही उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में मुख्य प्रशिक्षक श्री रिचपाल सिंह सलारिया के मार्गदर्शन में तीरन्दाजी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *