राष्ट्रीय एकता का संदेश देने पुलिस प्लाटून की टुकड़ियों ने निकाली रैली

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद पार्क के पास आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विवेकानंद पार्क से गंगा वाटिका तक पुलिस प्लाटून की पीटीएस, एसएफ बटालियन सहित अन्य टुकड़ियों और एनसीसी कैडेट्स, जन अभियान परिषद, जय महाकाल सेवा संघ व विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश देने विशाल और भव्य रैली निकाली गई। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला समन्यवयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक, सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्र सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे। एकता रैली विवेकानंद पार्क् से प्रारंभ होकर गंगा वाटिका होते हुये वापस विवेकानंद पार्क पहुंची जंहा रैली का समापन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रमों की श्रंखला में स्थानीय पी.के. स्कूल में निबंध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को इस दौरान पुरस्कृत किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *