हिन्दुस्तान की पहली मिनी स्मार्ट सिटी बनेगा मैहर – शिवराज सिंह चौहान

cm in maihar 1

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मैहर नगर पालिका क्षेत्र में गुरूनानक स्कूल के सामने आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि हिन्दुस्तान मे पहली मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में मैहर का विकास इस तरह से किया जायेगा कि जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित होगें। मिनी स्मार्ट सिटी का प्लान तैयार कर लिया गया है जिसमे एल.ई.डी. लाईट कचरा निपटान की ब्यवस्था डोर टू डोर कलेक्शन बेस्ट पदार्थो से ऊर्जा समूचे शहर मे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे पीने के पानी का बेहतर इंतजाम नालियां स्टेडियम आडिटोरियम सहित शहर की सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराई जायेगी। इन विकास कार्यो के लिये 25 करोड की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे मैहर शहर का स्वरूप बदलेगा। उन्होने विष्णुसागर बांध के सौन्दर्यीकरण और मैहर मे टाउन हाल के निर्माण सहित पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किये गयें मांग पत्र पर अपनी स्वीकृति जाहिर की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओ को जमीन पर उतारकर क्रियान्वित करना है और उन्ही योजनाओ के क्रियान्वयन का जमीनी स्तर पर मूल्याकन करने जनसंवाद की परम्परा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर और कलेक्टर को 4 जनवरी 2016 को स्थानीय स्टेडियम मैहर में नगर पालिका क्षेत्र का बृहद शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। इस शिविर मे संभागायुक्त सहित संभाग स्तर के अधिकारी भी उपस्थित होगें। शिविर मे मुख्य रूप से समग्र के कार्ड कामकाजी महिलाओ रिक्शा वालो हाथ ठेला वालो स्ट्री वेण्डर लोगो का पंजीयन कर उन्हे योजनाओ का लाभ दिलाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जायेगी। उन्होने कहा कि भोपाल से भी एक टीम ब्यवस्थित तरीके से शिविर के संचालन का जायजा लेने के लिये भेजी जायेगी। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक शंकरलाल तिवारी, राज्य पिछडा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव, महापौर ममता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, मोतीलाल तिवारी, रामखेलावन पटेल, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, रमेश पाण्डेय बम बम महाराज, रामदास मिश्रा, रविनंदन मिश्रा, यशोदा मिश्रा, सत्यभान सिंह, अशोक चौबे, सावन जैसवाल, संतोष सोनी सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *