प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय भवन, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भवनों का किया निरीक्षण

इंजीनियरिंग और विश्वविद्यालय भवन को हर हाल में अगस्त माह तक पूर्ण करने के दिये निर्देश, मेडिकल कॉलेज भवन को माह मार्च तक मिलेगा पूर्णता का स्वरूप

मध्यप्रदेश शासन के खनिज संसाधन, उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहडोल जिले के नबलपुर में निर्माणाधीन शंभूनाथ विश्वविद्यालय भवन, छात्रावास भवनों, एकेडमिक भवनों, ग्राम चांपा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन एवं 500 सीटर चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से और निर्माण विभागों के इंजीनियरों से भवनों के पूर्ण होने की समयावधी के पूर्ण होने की जानकारी ली तथा निर्माण विभागों के इंजीनियरो और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि ग्राम नबलपुर में निर्माणाधीन शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय भवन एवं एकेडमिक भवनों, छात्रावास भवनों आदि को अगस्त 2018 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित करते हुये कहा कि वे शंभूनाथ विश्वविद्यालय भवन के प्रगति की हर माह समीक्षा करेंगें तथा यथा संभव समय-समय पर नबलपुर पहुँचकर विश्वविद्यालय भवन निर्माण की प्रगति का अवलोकन भी करेंगें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय भवन को अगस्त माह तक पूर्ण करने के लिये मजदूरों की संख्या बढ़ायें, संसाधन बढ़ायें और मशीनों की संख्या बढ़ाकर विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य हर हाल में अगस्त माह तक पूर्ण करायें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय तक पहुँचमार्ग के निर्माण हेतु लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी तत्काल प्राक्कल तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि मुख्य मार्ग से ग्राम नबलपुर मार्ग तक पहुँच मार्ग बनाया जा सके। प्रभारी मंत्री ने आज ग्राम चांपा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभागों के इंजीनियरों और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मेडिकल कॉलेज का कार्य मार्च 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मेडिकल कॉलेज लगभग 43 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसमें मरीजों के लिये 500 बेड का अस्पताल होगा वहीं मेडिकल छात्रों के लिये एकेडमिक भवन के साथ – साथ 100 सीटर छात्रावास भवन होगा तथा स्टॉफ रूम भी बनाये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को हर हाल में मार्च 2018 तक पूर्णता का स्वरूप दिये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने ग्राम छतवई में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इंजीनियरिंग भवन का निर्माण अगस्त 2018 तक हर हाल में करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि ग्राम छतवई में लगभग 36 एकड़ क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एकेडमिक भवन सहित स्टॉफ के रहने के लिये आवासीय कमरो और लगभग तीन किलोमीटर की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि लगभग 2 किलोमीटर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा विश्विद्यालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कुलपति शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय डॉ.मुकेश तिवारी, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री संतोष लोहानी, श्री भैयन चतुर्वेदी, एसडीएम सोहागपुर श्री लोकेश कुमार जांगीड़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *