मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक हब बनेगा – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाया जाये। उन्होंने अधिकारियों को राज्य की लॉजिस्टिक नीति के लिये प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिये हैं। श्री चौहान आज मंत्रालय में निवेशकों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मेसर्स सिद्धार्थ फाईन स्पन प्रायवेट लिमिटेड अंजड़ बड़वानी के डायरेक्टर श्री संजय पाटनी ने भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा अंजड़ में कपास से कपड़ा (कॉटन टू फेब्ररिक) बनाने की इकाई स्थापित करना चाहते हैं। इकाई में 150 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होगा। इसमें 400 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इनके साथ ही पैसेफिक आयरन मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड जबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार मित्तल, जियोमिन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड जबलपुर के संचालक श्री सुधांशु देवा और मेसर्स रिन्यू पॉवर वेन्चर प्रायवेट लिमिटेड गुड़गांव के चेयरमेन एवं सीईओ श्री सुमंत सिन्हा, सीओओ श्री पराग शर्मा, स्टेट हेड श्री केशव कानूनगो सहित कम्पनी के वाईस प्रेसीडेंट श्री बलराम मेहता और श्री प्रफुल्ल ने भी भेंट की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, सचिव खनिज श्री मनोहर दुबे और ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा भी मौजूद थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *