तपोभूमि चित्रकूट में नगरीय यात्री विकास कर एवं परिवहन चेक पोस्ट समाप्त किया जायेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कामदगिरी में 05 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सतना जिला स्थित तपोभूमि चित्रकूट में कामदगिरी मे आज 05 करोड की लागत से बनने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। आपने कामदगिरी परिक्रमा पथ में पांच पानी टंकियों के निर्माण हेतु 02 करोड़ पांच लाख रूपये, भरतघाट सुधार हेतु 56 लाख रूपये, जीर्णोद्वार हेतु 50 लाख रूपये तथा शौचालय निर्माण हेतु 01 करोड 63 लाख रूपये के कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिक्रमा पथ एवं तीर्थस्थलों के विकास हेतु मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना से 03 करोड 50 लाख परिक्रमा के संकुचित मार्ग पर स्काईबाक निर्माण हेतु 02 करोड रूपये पूजन सामग्री, अपशेष प्रबंधन हेतु 02 करोड रूपये एवं गुप्त गोदावरी, अनुसुइया आश्रम, स्फटिक शिला में स्मार्ट पूजन, प्रसाद सामग्री दुकानों के निर्माण हेतु 08 करोड रूपये मंजूर किये जायेंगे। इसी तरह तपोभूमि चित्रकूट में मूलभूत सरचनाओं के विकास हेतु 129 करोड 19 लाख रूपये मंजूर किये जायेंगे। जिसमे शहरी पेयजल आवर्धन योजना हेतु 13 करोड 19 लाख ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 05 करोड, वर्षा जल निकासी हेतु 06 करोड, सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु 02.05 करोड सबके लिए आवास योजना विकास हेतु 75 करोड रूपये, सडकों ,चौराहों, पेयजल एवं घाट निर्माण हेतु 09 करोड रूपये, बस स्टैण्ड निर्माण हेतु 08 करोड रूपये, पार्किंग व्यवस्था उन्नयन हेतु 05 करोड, ई-रिक्षा प्रोत्साहन एवं प्रदाय हेतु 03 करोड 50 लाख रूपये, आजीविका संवर्धन हेतु 02 करोड रूपये मजूर किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का कर नही देना होगा, कर की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार स्वयं करेगी। इसी तरह परिवहन विभाग का चेक पोस्ट भी हटा दिया जायेगा। तीर्थ यात्रियों को कर्वी, अतर्रा, सतना आदि की सर्किट बनाकर यात्री बसों का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर आपने भगवान श्रीराम एवं सीता माता की पूजा-अर्चना की एवं साधु संतो का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धु्रर्वे, सांसद सतना संसदीय क्षेत्र गणेश सिंह, जिला पंचायत रीवा के अध्यक्ष अभय मिश्रा, बी.डी. शर्मा, नरेन्द्र त्रिपाठी, श्रीराम मिश्र सहित साधु संत एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट मुखारबिन्द कामतानाथ मंदिर में जाकर भगवान कामतानाथ की पूजा-अर्चना भी की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *