आतंकवादी संगठनों के प्रायोजकों पर भारत-इजराइल लगायेंगे लगाम

 

आतंकवाद के बढ़ते खतरे को लेकर साझी चिंता व्यक्त करते हुये भारत और इजराइल ने आपने  हितों की सुरक्षा के लिये सहयोग पर सहमति जताई और आतंकी संगठनों तथा उनके प्रायोजकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आहवान किया।

इजराइल यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के बाद कहा कि भारत आतंकवादी संगठनों द्वारा हिंसा और नफरत से सीधे तौर पर पीड़ित है और यही हाल इस्राइल का भी है।

मोदी ने कहा कि अपनी बातचीत में वे और नेतन्याहू आतंकवाद से लड़ने और अपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिये साथ मिलकर और काम करने पर सहमति जताई।

बाद में एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने माना कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थायित्व के लिये बड़ा खतरा है तथा उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने के लिये अपनी मजबूत प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

इसमें कहा गया, उन्होंने जोर दिया कि किसी भी आधार पर आतंकी कृत्य को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।  बयान में कहा गया कि नेताओं ने जोर दिया कि आतंकवादियों, आतंकी संगठनों, उनके नेटवर्को और उन सभी के खिलाफ जो उन्हें बढ़ावा, समर्थन, आथर्कि मदद और पनाह देते हैं पर कड़ी कार्वाई होनी चाहिये।

इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने कंप्रेहेन्सिव कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल टेररिज्म :सीसीआईटी: को जल्द अपनाने के लिये सहयोग पर भी प्रतिबद्धता जताई।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *