उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से सिंगापुर के काउंसलेट जनरल ने मुलाकात की

rsji ajit 080317

उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से सिंगापुर के काउंसलेट जनरल श्री अजीत सिंह ने मुलाकात की और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2016 के निर्णयों तथा भविष्य की निवेश रणनीतियों पर चर्चा की। श्री अजीत सिंह ने कहा कि भारत  के राज्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उनमे मध्यप्रदेश प्रमुख प्रगतिशील राज्य है।

 ग्लोबल स्किल पार्क और स्मार्ट सिटी परियोजना में विभिन्न घटक में सिंगापुर की कंपनियों की भागीदारी की भरपूर संभावनाएँ हैं।  व्यापार को आसान बनाने से जुड़े तकनीकी मुद्दों पर अधिकारियों को प्रशिक्षण देने में सिंगापुर से सहयोग लेने के लिये राज्य सरकार सहमत है। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर इस प्रकार का प्रशिक्षण अन्य राज्यों में दे रहा है।श्री अजीत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में सिंगापुर की कंपनियों और उद्योगों की भागीदारी की भरपूर संभावनाएँ हैं। मध्यप्रदेश सिंगापुर के हृदय में बसता है।  सिंगापुर  व्यापार एवं वाणिज्य की दृष्टि से प्रदेश का मित्र देश हैं। विकास में दोनों की भागीदारी के सुपरिणाम मिलेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *