उद्योग मंत्री ने ग्लोबल स्किल इंप्लायमेंट पार्टनरशिप आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की

MRZM8274

भोपाल में ग्लोबल स्किल इंप्लायमेंट पार्टनरशिप अप्रैल में

देश-विदेश की कंपनियों को किया जायेगा आमंत्रित
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल तथा तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री जोशी ने की तैयारियों की समीक्षा

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भोपाल में वृहद पैमाने पर आगामी अप्रैल माह में ग्लोबल स्किल इंप्लायमेंट पार्टनरशिप का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आयोजित इस पार्टनरशिप में देश-विदेश की प्रमुख बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया जायेगा | वाणिज्य,उद्योग तथा रोजगार मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और तकनिकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी की मौजूदगी में पार्टनरशिप की तैयारियों की समीक्षा कर रूपरेखा तय की गई | बैठक में उद्योग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। |

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री की जिस मंशानुरूप आयोजित इस पार्टनरशिप होना है | इंटेंशन टू इंप्लाइमेट के उद्देश्य की पूर्ति होना चाहिए | उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर होना चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि आयोजन वृहद हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा कोताही न बरती जायें |

राज्य मंत्री श्री जोशी ने कहा कि पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के बेहतर से बेहतर अवसर सुलभ करवाना है | उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों को समय रहते आमंत्रित कर लिया जाये |

अध्यक्ष मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड श्री हेमंत विजयराव देशमुख ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए अपेक्षा की कि रोजगार और कौशल विकास के इस वैश्विक कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए |

प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि आयोजन के जरिये प्रदेश के मानव संसाधन को दुनिया के सामने रखना है। उन्होंने कहा कि आयोजन में उद्योग विभाग सहयोगी रहेगा। प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल ने भी विचार और सुझाव दिये |

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तैयार की जायेगी | उद्योग विभाग का पूरा-पूरा सहयोग लिया जायेगा। बैठक में उद्योग तथा तकनिकी शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *