उद्दोग मंत्री ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन टनल व कैनाल निर्माण प्रगति की समीक्षा की

090217n35

उद्दोग एवं खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज बहुती, त्योंथर, नईगढ़ी सिंचाई परियोजनाओं सहित महाना, चिल्ला, बेला डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दिसम्बर माह तक जिले के शेष असिंचित भूमि तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि नियत समय पर किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके।
उद्योग मंत्री ने बहुती फ्लो में टनल निर्माण कार्य में गति लाने व सीडब्ल्यूसी कैनाल सहित नईगढ़ी माइक्रो व गुढ़ क्षेत्र में सिंचाई की नहरों की अद्यतन प्रगति के विषय में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में मशीनरी की व्यवस्था कराते हुए द्रुतगति से कार्य करें व जहां दिक्कत आ रही हो उसका निराकरण कराते हुए कार्य में अपेक्षित गति लायी जाय। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा नक्शा तरमीम व अन्य दिक्कतों का कैंप लगाकर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संभागायुक्त एस.के. पॉल ने आश्वस्त किया कि समय सीमा में कार्य को पूरा कराने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में सिंचाई विभाग व बाणसागर के अधिकारियों सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *