मंत्री-मण्डल के सदस्यों के साथ माँ नर्मदा की सेवा यात्रा तथा महा आरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री

16473456_h3

नर्मदा जयंती पर हनुवंतिया में नर्मदा सेवा यात्रा के बाद नर्मदा तट पर संध्या काल में माँ नर्मदा की महा आरती में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक प्रदेश के मंत्री-मण्डल के सदस्यों के साथ शामिल हुए। श्री चौहान ने मूंदी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल 45 नव-दम्पत्ति को उपहार भेंट किये तथा सभी नव-वधुओं के खाते में उपहार स्वरूप 25-25 हजार रूपये जमा करवाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री-मण्डल के सदस्यों के साथ नर्मदाष्टक का सामूहिक गायन भी किया। इस दौरान धर्मगुरू एवं नर्मदा सेवा समिति के सदस्य स्वामी अखिलेशानंद, नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट शिव कोटी ओंकारेश्वर के स्वामी शिवोहम भारती, गजासिन शनि मंदिर इंदौर के महामण्डलेश्वर श्री दादू महाराज भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा आरती से पूर्व 9 कन्याओं का चरण-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर फलदार वृक्ष लगाने, बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने, बच्चों को स्कूल में पढ़ाने, नदी में पूजा की पुरानी सामग्री न डालने, दुर्गा विसर्जन और गणेश विसर्जन के दौरान मूर्तियों को नदियों में विसर्जित न करने, नर्मदा तट पर अंतिम संस्कार न करने, नर्मदा नदी में पॉलिथिन और प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य सामग्री विसर्जित न करने तथा प्लास्टिक के दीपकों से नर्मदा में दीपदान न करने का संकल्प दिलाया।

आरती में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री शरद जैन, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *