निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में समझौता नहीं – प्रभारी मंत्री सिंगरौली उद्दोग मंत्री श्री शुक्ल

सिद्धीकला में स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्पलेक्स का होगा निर्माण कार्य, डीएमएफ फण्ड की बैठक संपन्न

प्रभारी मंत्री द्वारा विकास कार्य पुस्तक का विमोचन 

कलेक्ट्रेट सभागार में म.प्र.शासन के मंत्री खनिज संसाधन,वाणिज्य,उद्योग व रोजगार व प्रभारी मंत्री सिंगरौली  श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता, सिंगरौली सांसद  श्रीमती रीती पाठक जी, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल, चितरंगी विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, मेयर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा, नपानि अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, समाजसेवी व भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेव सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.रविन्द्र सिंह, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र आईएएस, सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह, देवसर एसडीएम आईएएस ऋतुराज,निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, खनिज उप संचालक ए.के.राय सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति गुरूवार को जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में  कलेक्टर  अनुराग चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में वर्ष 2016-17 में 7 सौ करोड़ रूपये डीएमएफ फण्ड से प्राप्त हुआ था, जिसमें अभी भी 185 करोड़ रूपये खर्च किये जाने के लिए राशि शेष है। कलेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि जून महीने तक डीएमएफ फण्ड से कोई राशि प्राप्त नहीं होने वाली है, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 60-40 अनुपात का पालन किया जाना है। इस बारे में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रियंक मिश्र ने प्रभारी मंत्री एवं  सदस्यों को अब तक के कार्यों की प्रगति व खर्च राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।  कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मुख्य रूप से इस वर्ष परसौना से माजन मोड़ एवं माजन मोड़ से निगाही मोड़ तक मार्ग का चौड़ीकरण के लिए 43 करोड़, देवसर से गीर छांदा मार्ग चौड़ी करण के लिए 3 करोड़, गोरबी रेलवे क्रांसिंग से ग्राम मुहेर तक मार्ग निर्माण के लिए 8 करोड़, वार्ड क्र.2 ग्राम मुहेर का विद्युतीकरण के लिए 2 करोड़, ग्राम पंचायत गोभा अंतर्गत ननियागढ़ में विद्युतीकरण के लिए 1 करोड़, सरई बाईपास मार्ग वाया इटमा,नौढ़िया लंबाई 9 किमी करीब 8 करोड़, सरई बाईपास मार्ग वाया कोनी, समूद मार्ग 7.80 किमी करीब सवा 8 करोड़, 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आदर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन 2 करोड़, 10 स्कूलों का माडल स्कूलों में उन्नयन 8 करोड़, मतदान केन्द्रों वाली शालाओं में अधोसंरचना के लिए 23 करोड़, मुड़वानी डेम सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़, जिला मुख्यालय बैढ़न के देवरा में 500 सीटर छात्रावास भवन एवं आवश्यक संसाधनों सहित निर्माण के लिए 8 करोड़, छात्रावासों में सामग्री, बाउण्ड्रीबाल सहित अन्य के लिए 9 करोड़, प्रस्तावित सिद्धी खुर्द में स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्पलेक्स के लिए 8 करोड़, पुलिस लाइन में अधोसंरचना विकास के लिए 80 लाख, सड़क सुरक्षा निधि के लिए 10 करोड़, तहसील राजस्व विभाग अधोसंरचना के लिए 5 करोड़, डीएमएफ दफ्तर के लिए 5 करोड़, ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों का विकास के लिए 7 करोड़, पुल-पुलिस के निर्माण के लिए 5 करोड़, जल संरक्षण संवर्धन कार्य के लिए 10 करोड़ रूपये, ट्रामा सेंटर/जिला चिकित्सालय के उन्नयीकरण के लिए 25 करोड़, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुद्धीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये के प्राथमिकताओं के आधार पर क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृति दी गयी है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिकताओं के आधार पर डीएमएफ फण्ड के कार्यों को स्वीकृति मिले साथ ही यह भी ध्यान देना है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बगदरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्यों का समीक्षा किया जहां नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ठेकेदार के कार्य को टर्बिनेट करें, समय सीमा में कार्य होना चाहिए, उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत हैण्डपम्पों के उत्खनन की जानकारी क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत सदस्य व सरपंचों को हरहाल में दें काम के साथ-साथ प्रचार-प्रसार भी हो ताकि लोगों को इसकी जानकारी भी मिले। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *