उद्योग मंत्री की उपस्थिति में स्वच्छता का संदेश देने मानव श्रंखला से बनायी गयी डस्टबिन

News No_82

गोल्डन बुक वर्ड रिकार्ड के लिये हजारों बच्चों ने दिया बृहद रूप

रीवा 13 जनवरी 2017. प्रदेश के खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से आज रीवा में मानव श्रंखला के माध्यम से डस्टबिन बनायी गयी। स्थानीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के मैदान में शहर के विभिन्न विद्यालयों के हजारों-हजर बच्चों ने गोल्डन बुक वर्ड रिकार्ड के लिये मानव श्रंखला बनाकर डस्टबिन का आकार दिया।

 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि साफ-सफाई के मामले में रीवा शहर में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ही सफाई के काम किये जा रहे हैं शीघ्र ही कचरे से बिजली बनाने का भी कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को चुनौती के तौर पर स्वीकार कर इसे अमली जामा पहनाने के लिये नगर निगम की प्रशंसा की।

news no..82

 

उद्योग मंत्री ने कहा कि सफाई का संदेश बच्चों के माध्यम से ज्यादा तेजी से घर-घर पहुंचेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब रीवा साधारण रीवा नहीं रह गया है व्हाइट टाइगर सफारी व सोलर प्लांट इसको विश्वस्तरीय पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने बच्चों को व्हाइट टाइगर सफारी के भ्रमण कराने के भी निर्देश दिये। उद्योग मंत्री ने पूर्व से घर-घर कचरा इकठ्ठा करने के लिये लगे वाहनों के अतिरिक्त वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो शहर के हर घर में जाकर कचरा लेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि आज सभी की उपस्थिति ने शहर को नया आयाम दिया है। सबका यह प्रयास रहेगा कि रीवा स्वच्छ व नं. एक शहर बने। उन्होंने पालीथिन के उपयोग न करने की अपेक्षा करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध रीवा बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा ने इस दौरान बताया कि मानव श्रंखला के माध्यम से डस्टबिन बनाकर लोगों को स्वच्छता के लिये जोड़ने का कार्य किया गया है ताकि साफ सफाई का संदेश जन जन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रह व सफाई के साथ-साथ जन जागरण के अभियान की आज शुरूआत हुई है। गोल्डन बुक वर्ड रिकार्ड के लिये उपस्थित प्रतिनिधि ने इस विशाल मानव श्रंखला से बनी डस्टबिन को प्रमाणित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी, नगर निगम के पार्षद, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित स्थानीय जन पत्रकार व हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *