प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने यातायात भवन की आधार शिला रखी

प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग-व्यापार एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज शहडोल में लगभग 65 लाख रूपए की लागत से बनने वाले यातायात भवन की आधार शिला रखी। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगरपालिका श्री प्रकाश जगवानी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस के माध्यम से मध्यप्रदेश को डकैत मुक्त कराया तथा अपराधों पर कड़ाई से नियंत्रण किया हैं। उन्होने कहा कि सिंहस्थ के सफल आयोजन में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही और पुलिस ने अच्छे व्यवहार और आचरण से दर्षनार्थियों का मनमोह लिया। उन्होने कहा कि शहडोल नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और माकूल बनाया गया है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी आई है। उन्होने कहा कि आज आम नागरिकों यातायात नियमों की जानकारी देना आवश्यक है तथा यातायात के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गुणवत्ता पूर्वक सड़कें बनाई जा रही है तथा आवागमन के साधनों को सुगम बनाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय व्यवस्था प्रारंभ की गई है तथा प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए समुचित आवासों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहडोल को संभागीय मुख्यालय बनाया, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में लगभग 86 हजार हितग्राहियों को आवासीय पट्टे मुहैया कराये गये है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिये लगभग 13 लाख आवासो का निर्माण किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख तथा शहरी क्षेत्रों में 5 लाख आवासों का निर्माण किया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *