इकरा सोशल बेलफेयर सोसायटी प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

s4

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल में इकरा सोशल वेलफेयर सोसायटी प्रतिभा सम्मान समारोह में नरसरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के प्रतिभावान छात्रों को सम्मान पुरस्कार प्रदान किये। इस सम्मान समारोह में 263 छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार गरीब ,प्रतिभावान बच्चों के लिये निःशुल्क शिक्षा के लिये संकल्पित है। उद्योग मंत्री ने बताया कि  12 वी  ,इंजीनियरिंग, मेडिकल, आई आई टी में गरीब बच्चों का सारा खर्च सरकार देगी।
छात्राओं को कालेज में दाखिला होने पर म.प्र. सरकार द्वारा स्मार्ट फोन दिया जायेगा।
इस योजना की शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शहडोल जिले से कर दी गयी है। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा लैपटाप दिया जायेगा इसकी भी शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है। उद्योग मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह मन लगाकर पढ़े व अच्छे नंबरों से पास होकर प्रदेश व नगर रोशन करें।
उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट अवार्ड कु. शाहीन खान को ग्रेजुएशन के लिए आशी अवार्ड कु. हिना अख्तर को, कक्षा 12, 10 एवं 9 वीं के लिए अयाज मेमोरियल अवार्ड क्रमशः अलताफ हुसैन, सबा फातिमा, नोमन शेख तथा कु. फाजिल सिद्दीकी एवं कक्षा 11 वीं के लिए मैक्स साफ्ट अवार्ड कु. आशमा परवेज को प्रदान किया गया। शेष बच्चों को भी इनाम तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष हाजी मो. इस्तियक, सचिव रहीमुद्दीन सिद्दीकी, हाजी ए के खान, हाफिज अशफाक आलम, हाजी अब्दुल मुनोबुद्दीन, जमाल अहमद खान, मंजूर अहमद, प्रो. अमीरूल्ला खान, अकबर निजामी, अब्दुल शहीद, रफी अहमद सिद्दीकी, डॉ. ए.ए.सिद्दीकी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यामीन खान एवं रहीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *