कमिश्नर ने सगौनी स्कूल का किया निरीक्षण – लापरवाहों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

कमिश्नर ने सगौनी स्कूल का किया निरीक्षण – लापरवाहों पर कार्यवाही के दिए निर्देश
विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर तथा सामान्य ज्ञान में सुधार के प्रयास करें – कमिश्नर

रीवा 09 अक्टूबर 2024. मैहर जिले में भ्रमण के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सगौनी का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पठन-पाठन, स्कूल की व्यवस्थाओं, परीक्षा परिणाम तथा मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी दी। कमिश्नर ने शाला परिसर में समुचित साफ-सफाई न होने पर प्रभारी प्राचार्य रवीन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने तीन माह से अनुपस्थित लैब टेक्नीशियन जयकुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित प्राचार्य तथा शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें। विद्यार्थियों के पठन-पाठन तथा सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करें। स्कूल में दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें। बच्चों की शिक्षा सुधर गई तो उनका पूरा जीवन संवर जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम रामनगर आरती सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सतना नीरव दीक्षित तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *