जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 73वीं वार्षिक आमसभा संपन्न
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 73वीं वार्षिक आमसभा संपन्न
कालातीत ऋणों की वसूली के लिए अभियान चलाएं – कलेक्टर
आमसभा की बैठक में 2.61 करोड़ के लाभ के बजट को दी गई मंजूरी
रीवा 23 सितम्बर 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 73वीं वार्षिक आमसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं बैंक की चेयरमैन श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। गत वर्ष की तुलना में बैंक की अंश पूँजी में 68.32 लाख रुपए की वृद्धि हुई है। इसकी संचित निधि में 22.53 लाख की वृद्धि हुई है। गत वर्ष की तुलना में ऋण ग्रहण में 87.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की वसूली भी संतोषजनक है। कालातीत ऋणों की वसूली के लिए अभियान चलाएं। इनके नोटिस निकालकर वसूली की कार्यवाही शुरू करें। बैठक में बजट अनुमानों के आधार पर दो करोड़ 61 लाख रुपए के लाभ के बजट को मंजूरी दी गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तीन वर्ष से अधिक समय के कालातीत ऋणों की वसूली के लिए नोटिस जारी करें। उपार्जन से जुड़ी सभी देनदारियों का भुगतान करें। सहकारी समितियों की ऑडिट समय पर कराएं। बैठक में जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बैंक में गत वर्ष 82 करोड़ की तुलना में इस वर्ष 114 करोड़ रुपए का ऋण निवेश किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की चालू ऋण की वसूली 90 प्रतिशत है जबकि कुल ऋण राशि की 60 प्रतिशत वसूली हुई है। बैंक में 107 करोड़ का कालातीत ऋण है जिसकी 38 प्रतिशत वसूली की गई है। धान के उपार्जन से शेष ऋणों की लगभग 50 प्रतिशत वसूली हो जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में बैंक के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला तथा आमसभा के सदस्य उपस्थित रहे।